ड्राइवर के साथ भाडा लेकर गया ट्रक मालिक लापता

Srj news
0

 ड्राइवर के साथ भाडा लेकर गया ट्रक मालिक लापता 


जगदीशपुर अमेठी । माल लादकर उतारने गए ट्रक चालक व मालिक सन्दिग्ध परिस्थियों में लापता हो गए घटना की लिखित तहरीर पत्नी ने पुलिस को दी है ।                                     

जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौधीपुर नौडाड निवासी राज लक्ष्मी पत्नी अमरेंद्र कुमार सिंह अपनी ट्रक पर माल लोड करवा कर अपने ड्राइवर संतोष गोस्वामी निवासी जलालपुर तिवारी कोतवाली जगदीशपुर जनपद अमेठी के साथ 25अगस्त को असम राज्य के शहर गुवाहाटी के लिए गये थे जहाँ से पाँच सितम्बर को दिन में लगभग तीन बजे अमरेन्द्र का फोन आया और कहने लगा कि अब मुझे भूल जाओ और अपने बच्चे को फोन पर बातचीत करते हुए रोने लगा इसी दरमियान फोन कट गया और बात नहीं हो पाई जिसके बाद कई बार समपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नही हो पाई पत्नी ने बताया कि उनका आखिरी लोकेशन कूच बिहार असम में मिला है उसके बाद से कोई अता पता नहीं चल पाया है जहाँ उक्त ट्रक में लगा जीपीआरएस सिस्टम के माध्यम से जानकारी करने का प्रयास किया गया लेकिन जीपीआरएस सिस्टम भी बंद साबित हुआ ।जिसके चलते ट्रक मालिक की पत्नी ने कोतवाली जगदीशपुर में घटना की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner