राजस्थान में रविवार को रीट परीक्षा सम्पन्न हुई

Srj news
0
छबड़ा 26 सितंबर। राजस्थान में रविवार को रीट परीक्षा सम्पन्न हुई क़स्बे में भी 7 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधाओ के लिए व्यवस्थायें चाक चौबंद की गई। अभ्यर्थियों को विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगो ने भी सहयोग किया एवं खाने का पैकेट वितरित किये। परीक्षा की प्रथम पारी में 1031 व द्वित्तीय पारी में 1130 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को उपखण्ड छबडा में 7 परीक्षा केन्द्रों पर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 सम्पन्न हुई। परीक्षा दो चरणों में सुबह 10 से 12.30 बजे (प्रथम पारी) एवं दोपहर 2.30 से 5 बजे तक (द्वितीय पारी) आयोजित हुई। प्रथम पारी में कुल 1428 परीक्षार्थीयों में से 1031 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं द्वितीय पारी में 1838 परीक्षार्थीयों मे से 1130 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षार्थीयों की सहायता हतेु तीन स्थानों पर (बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन एवं धरनावदा चौराहा) हैल्प डेस्क स्थापित की गई। परीक्षा से एक दिन पूर्व पंहुचने वाले परीक्षार्थीयों व उनके परिजनों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था सभी समाजाे के सहयोग से उनकी धर्मशाला में निःशुल्क की गई। छबडा शहर में परीक्षार्थीयों के बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशन से परीक्षा केन्द्र तक पंहुचने की व्यवस्था ऑटो रिक्शा यूनियन के सहयोग से निःशुल्क की गई। निपानिया, कडैयावन एवं छीपाबडौद परीक्षा केन्द्राे पर बस द्वारा परीक्षार्थीयों काे निःशुल्क पंहुचाया गया। प्रथम पारी की परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थीयों के भोजन व पानी की व्यवस्था समाज सेवकों/सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से निःशुल्क भोजन पैकेट प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्राे पर ही पंहुचाए गये। सभी विद्यार्थीयों ने परीक्षा केन्द्र के बाहर ही भोजन किया। जिससे परीक्षार्थीयों को भोजन हेतु इधर-उधर भटकना नहीं पडा। परीक्षा के दौरान जिला कलक्टर बारां द्वारा सतकर्ता दल में नियुक्त अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर अनियमितता नहीं पायी गई। सभी परीक्षा केन्द्राे पर दोनो पारियो की परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न र्हुइ। वही रविवार को क़स्बे में सम्पन्न हुई रीट परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न शहरों से छबड़ा पहुंचे अभ्यर्थियों के लिए प्रशासन व सामाजिक संगठनों द्वारा ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई साथ ही अभ्यर्थियों का सहयोग किया परीक्षा सम्पन्न होने के बाद अपने- अपने घरों की ओर रवाना होते हुए अभ्यर्थियों ने प्रशासन व सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner