सचिन पायलट के जन्मदिन पर पौधरोपण किया
बारां, 05 सितंबर। राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व प्रदश अध्यक्ष सचिन पायलट के 44वें जन्मदिन पर कई स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम आजादपुरा खेडली भेडोलिया में बाबा रामदेव मंदिर परिसर व सायगढ पेयजल योजना पानी की टंकी परिसर एवं मयंक मार्बल एण्ड ग्रेनाइट ईएआर पेट्रोल पंप के सामने आदि स्थानों पर पोधरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत लिसाडिया के सरपंच महावीर मीणा, अति विशिष्ट अतिथि फकीर मोहम्मद, पूर्व अंजूमन चेयरमैन बारां मो. उमर, चेयरमैन वक्फ कमेटी बारां व कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, कृष्णमुरारी मेघवाल उपसरपंच लिसाडिया सभी अतिथियों का साफा बांधकर फूल मालाओं से स्वागत किया। अध्यक्षता संध्या मेघवाल पूर्व जिलाध्यक्ष सेवादल बारां द्वारा की गई। कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों ने वृक्षारोपण कर सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया। अतिथि महावीर मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन का आधार पेड है। इसलिए हमें पेडों का महत्व समझना होगा, ताकि हम धरती को हरा-भरा बना सके। संध्या मेघवाल ने बताया कि राजस्थान में सभी विधानसभाओं में सचिन पायलट के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। हमारी विधानसभा में भी कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा चुका है। जिनमें देवनारायण मंदिर झाडौता, जगन्नाथ मंदिर परिसर अटरू, देवनारायण मंदिर छजावा, मोठपुर आदि गांवों में वृक्षारोपण किया जा चुका है। सोमवार को भी अनेक गांवों में वृक्षारोपण किया जाएगा। आमजन को चाहिए कि खुशी के साथ वृक्षारोपण कर उन क्षणों ऐतिहासिक बनावें। वृक्षों की रक्षा का संकल्प ले तो निश्चित रूप से हम प्रकृति को सुंदर बना सके। कार्यक्रम में रेहान गौरी, हीरालाल मीना, चंद्रप्रकाश लिसाडिया, रामचरण मेघ, लुकमान भाई, गौरव शर्मा, चेतन, अक्षय कटारिया, रामचरण मेघवाल, जगदीश बैरवा, महेंद्र बडा, फैयाज भाई, मो. साबिर, भरत नागर, आदिल भाई, महेंद्र मेघवाल, रामगोपाल मेघवाल समेत सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।