क़स्बे की ग्रीन पार्क कॉलोनी व बालाजी नगर के निवासियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन
Author -
personSrj news
September 06, 2021
0
share
छबड़ा 6 सितंबर। क़स्बे की ग्रीन पार्क कॉलोनी व बालाजी नगर के निवासियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर बस स्टैंड के पीछे ग्रीन पार्क कॉलोनी के समीप मीट मार्केट स्थापित नही किये जाने व वहां स्थापित मछली मार्केट को हटाए जाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रीन पार्क व बालाजी नगर कॉलोनी वासियो ने उपखण्ड अधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा कस्बे से मीट मार्केट हटवा कर ग्रीन पार्क कॉलोनी बालाजी नगर के समीप मीट मार्केट स्थापित करने हेतु जगह चिन्हित किए जाना ज्ञात हुआ है जो घनी आबादी क्षेत्र तथा दो शिक्षण संस्थानों के मध्य स्थित जगह है पास ही में बस स्टैंड स्थित है तथा शत-प्रतिशत शाकाहारी हिंदू आबादी रहती है यहां पूर्व से ही मछली मार्केट लगा हुआ है जिससे कॉलोनी वासियों में भारी आक्रोश है। इसलिए कॉलोनी वासियों ने ज्ञापन देकर मांग करते हुए कहा कि उक्त स्थान पर मीट मार्केट स्थापित नहीं किया जाए एवं यहां संचालित मछली मार्केट को हटवाया जाए अन्यथा किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।