छबड़ा 28 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में नवीन विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। जिसमे छात्रा कार्यकर्ता भी भाग ले रही है।
महाविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमावत के अनुसार इन दिनों महाविद्यालय में नवीन विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। विद्यार्थियों को प्रवेश में असुविधा न हो इसलिए अभाविप द्वारा हेल्प डेस्क के माध्यम से नवीन विद्यार्थियों की सहायता की जा रही है। नगर छात्रा प्रमुख जयश्री मीणा ने बताया कि छबड़ा महाविधालय में बहिनो को हो रही असुविधा असमंजस की स्थिति को दूर करने के लिए एबीवीपी की छात्रा कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्पडेस्क लगा कर मदत की जा रही है। इस दौरान परिषद के दीपक मीणा, मयंक जांगिड़, उषा मीणा व निशा सोलंकी सहायता केंद्र में उपस्थित रही।