छबड़ा दिनांक 06/09/2021 । आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह में गतिविधियों को मनाया गया
पोषण अभियान के ब्लाक सहायक समन्वयक दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग परियोजना छबड़ा की आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ताओं ने पोषण अभियान में पोषण माह में गतिविधियों को मनाया जा रहा है
यह गतिविधियां 1/09/2021 से चल रहा है यह पूरे एक माह तक चलेगी
आज आंगनबाड़ी केंद्रों पर गतिविधि के रुप में अभिभावक बैठक, , स्वच्छता दिवस, वृद्धि निगरानी के अंतर्गत केंद्रों पर गतिविधियां मनाईं गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोषण चेम्पियन मोहम्मद इरफान ने नूरपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को पोषण से भरपूर खाना खाने, बच्चों को एवं गर्भवती महिलाओं को समय पर पूर्ण टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निशा शर्मा ने बताया कि गतिविधि में शामिल अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी,व स्तनपान, ऊपरी आहार, 3 से 6 वर्ष के बच्चों की शिक्षा, भोजन आदि की जानकारी ली एवं आवश्यक बातें बताई
सही पोषण देश रोशन, अब नहीं रहेगा देश में कुपोषण,,
जेपला2 की कार्यकर्ता रीना पारेता स्वच्छता दिवस विधी के बारे में अभिभावकों को हाथ धोने की विधि बताई
सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने केंद्रों पर गतिविधि मनाईबिशनखेडा चैना, कराडियापार चाचौड़ा 1 ने बताया कि2 वर्ष तक नियमित रूप से स्तनपान कराना चालू रखे, प्रति माह ग्रोथ मोनेटरिंग अंतर्गत वज़न और लम्बाई का मापन कराने के लिए कहा गया