मदनलाल वर्मा की सेवानीवर्ती पर ससम्मान विदाई
विधालय विकास हेतु इक्कीस हजार भेंट
छीपाबडौद 30 सितम्बर
राजकीय बालिका माध्यमिक विधालय सारथल के अध्यापक मदनलाल वर्मा द्वारा 34वर्ष की राजकीय सेवा पूर्ण करने पर विधालय परिवार की और से विदाई दी गई!
सांस्कृतिक मंत्री नन्दलाल केसरी ने बताया कि तिलक,माला,साफा व प्रशस्ति पत्र देकर भव्य सम्मान किया गया! सेवानीवर्त अध्यापक मदनलाल वर्मा द्वारा विद्यालय विकास हेतु इक्कीस हजार रुपये की नगद राशि दी गई! और कहा कि हमेशा यथायोग्य सहयोग करता रहूँगा!
विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पीईईओ सुरेंद्र कुमार ने सम्बोधित किया! अध्यक्षता डीडीओ कौशल किशोर जाटव ने की ! विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाध्यापक छोटूलाल नागर व प्रधानाध्यापक दुर्गालाल सुमन,व्याख्याता सीताराम बैरवा ने भाग लिया!
अतिथियों का स्वागत शुभकरण सिंह,देवकरण नागर,प्रह्लाद योगी,राधेश्याम मीना, चन्द्रेश शर्मा,शारीरिक शिक्षक मोहनलाल मीना, कनिष्ठ सहायक लोकेश मावई,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डिम्पल सहित ने किया!