वेतन आयोग ने केवल 2400 और 2800 ग्रेड पे वालो को हलाल किया है।
अलग से 2400 (9/9A/9B) की तीन जबकि 2800 (10/10A) की दो श्रेणी बनाई। जबकि 3rd ग्रेड और उससे ऊपर के कार्मिक (जो अधिकारियों की श्रेणी में आते हैं) उन सभी की केवल एक-एक ही श्रेणी बनाई गई। इसी का परिणाम है कि अब कानि. से भर्ती शुदा सारे कार्मिक बुरी तरह से प्रभावित होंगे।
कानि. की प्रथम नियुक्ति 2400 (9) L5 पर की जाती है। प्रथम एसीपी पर 9A (L6) पर और द्वितीय एसीपी पर 9B (L7) पर वेतन स्थिरीकरण किया जाएगा। ऐसा अन्य (इस श्रृंखला 5200-20200 के अतिरिक्त) किसी सेवा के कार्मिकों के साथ नहीं किया गया है। अब यदि कोई कार्मिक हैड कानि. बनता है तो उसे 2800 (10) L8 पर तथा आगामी प्रमोशन न मिलने पर 2800 (10A) L9 पर स्थिरीकरण किया जाएगा। ASI बनने पर ही 3600 (11) L10 पर स्थिर किया जाएगा। जबकि पूर्व में 2400/2800/3600/4200 की ग्रेड पे से एक कानि. प्रमोशन नहीं लेने की स्थिति में भी एसीपी लेकर पदीय स्थिति में भले ही पिछड़ जाए किन्तु आर्थिक रूप से नहीं पिछड़ता था। यह वास्तव में कानि. से भर्ती हुए समस्त कार्मिकों का सीधा शोषण है... बिना संगठन का पुलिस बल अगर इस टेबल की तीन और दो श्रेणियों को विरोध कर नही हटा पाया तो तैयार हो जाएं अपने वेतन और आगामी एसीपी में भी जीवन भर आर्थिक रूप से पिछड़ने के लिए।