20 सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना

Srj news
0
20 सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना

शुकुल बाजार ,अमेठी ।विकासखंड के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सतीश संग शुक्ल की अगुवाई में 20 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक धरने पर रहे। शिक्षकों की विभिन्न मांगों में पुरानी पेंशन की बहाली, कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था कराने, छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर, बिजली की व्यवस्था, प्रत्येक कक्षा पर अध्यापक, शिक्षकों के अंतर्जनपदीय व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, संविलियन व्यवस्था को निरस्त करने, सेवानिवृत्त शिक्षकों पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण , सभी शिक्षामित्र अनुदेशक को विशेष शिक्षक बनाने, रसोइयों को स्थाई करने , आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय दस करने ,परिवार नियोजन प्रोत्साहन भत्ता प्रदान करने, सामूहिक बीमा की धनराशि एक लाख करने ,उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 वापस करने, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को टीईटी से मुक्त करने, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को लिपिक के अधिकांश पदों पर नियुक्त करने, कोरोना महामारी एवं पंचायत निर्वाचन के दौरान मृत शिक्षकों शिक्षामित्रों को मुआवजा देने, मृतक शिक्षामित्र अनुदेशक एवं विशेष शिक्षक के आश्रितों को नौकरी देने से संबंधित मांगों को लेकर धरना दिया गया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने उच्चाधिकारियों को सचेत किया और कहा कि यदि इन मांगों पर सरकार ने अमल नहीं किया तो प्रदेश व्यापी हड़ताल करते हुए धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ला कोषाध्यक्ष अजय यादव मंत्री सूर्य प्रकाश सिंह संयुक्त मंत्री आशीष श्रीवास्तव ए आर पी विक्रमादित्य तिवारी राहुल पांडे सहित शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner