माजिद राही
कोटा। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 04813/04814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर स्पेशल ट्रेन के लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। ये ठहराव पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल और कोटा मंडलों के रेलवे स्टेशनों पर आगामी 1 अक्टूबर से लगभग 13 स्टेशनों पर दिए जा रहे हैं ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर से भोपाल प्रतिदिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन रवांजनाडूंगर से रात्रि 8:56 बजे,आमली से 9:05, कापरेन से 9:55,केशोरायपाटन से 10:12,अंता से 11:35, अटरू से मध्यरात्रि में 00:25, सालपुरा 00:40, शाडोरागांव 3:55,पिपरईगांव से तड़के 4:41,कल्हार से 6:32, बरेठ से 6:44,सांची से 7:58,सलामतपुर से 8:08 बजे प्रस्थान करेगी ।
वापसी में गाड़ी संख्या 04814 भोपाल से जोधपुर स्पेशल ट्रेन सलामतपुर से शाम 5:27, सांची से 5:37,बरेठ से 6:40,कल्हार से 6:52, पिपरई गांव से 8:37,शाडोरा गांव से रात्रि 9:16,सालपुरा से मध्यरात्री 00:18,अटरू से मध्य रात्रि 00:33,अंता से 1:25,केशोरायपाटन से 3:10,कापरेन से 3:25,आमली से 4:28,रवांजनाडूंगर से 4:40 बजे प्रस्थान करेगी।