छीपाबड़ौद के सार्थक थाना क्षेत्र में परवन नदी के पास एक लावारिस व्यक्ति का शव मिला है
Author -
personSrj news
August 26, 2021
0
share
छबड़ा 26 अगस्त। छीपाबड़ौद के सार्थक थाना क्षेत्र में परवन नदी के पास एक लावारिस व्यक्ति का शव मिला है जिसकी पहचान जयपुर निवासी खेमचंद महावर के रूप में हुई है रामगंज जयपुर से आई पुलिस ने परवन नदी की पुलिया पर पहुंचकर रहस्यमई हत्याकांड के संबंधित साक्ष्य जुटाए जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका सारथल थाने की टीम ने निभाई गत रात्रि को लावारिस लाश के संबंधित सूचना थाने के द्वारा जारी की गई तभी जयपुर पुलिस के पहुंचने पर थानेदार सारथल महावीर किरण और कांस्टेबल सुजान सिंह भी मौके पर पहुंचे पुलिस द्वारा मौके पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई जानकारी में सामने आया है कि राजस्थान के समस्त जिलों में नाकाबंदी कर गाड़ी व आरोपी गण का पता करने के लिए रामगंज की पुलिस ने इतिहास जारी किया था।