दिनांक 26 अगस्त 2021
मांगरोल स्नेह मिलन समारोह में पुराने साथियों से मिलकर खिले चेहरे,गदगद हो कर ली सेल्फियां
*हिंदुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत युवा पीढ़ी निर्माण के लिए प्रतिबद्ध विद्या भारती - राजावत*
मांगरोल :- पूर्व छात्र विद्यालय की पूंजी है।ऐसे में आपसे यह उम्मीद भी करते हैं कि विद्यालय में दिए गए संस्कारों के माध्यम से सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाते हुए आप समाज का विकास करें।इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर आज अनेक छात्र समाज जीवन में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर देश की सेवा कर रहे हैं। यह सब विद्यालय के गुरुजनों द्वारा दिए गए शिक्षा और संस्कारों का ही परिणाम परिणाम है। वर्तमान में भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए विद्या भारती हिंदुत्वनिष्ठ राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत युवा पीढ़ी के निर्माण में लगी है।
उक्त विचार विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर मांगरोल के प्रथम पूर्व-छात्र स्नेह मिलन समारोह की बेला में बतौर मुख्य वक्ता विद्यालय के पूर्व छात्र श्याम सिंह राजावत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरियाणा प्रांत के संगठन मंत्री ने व्यक्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व छात्र स्नेह मिलन समारोह के मुख्य वक्ता राजेंद्र कुमार शर्मा ने विद्या भारती पूर्व छात्रों को सामाजिक सरोकार से जुड़ने के लिए रक्तदान,वृक्षारोपण स्वदेशी अभियान एवं कोरोना सेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मदन मोहन गुप्ता द्वारा की गई। सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गरिमामयी समारोह का शुभारंभ भारत माता व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन वसरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर समारोह में पहुंचे बरसों पुराने सहपाठियो को देखकर पूर्व छात्रों के चेहरे खिल गए। सभी ने सेल्फीया लेकर इस स्वर्णिम समय को यादगार बनाया।पूर्व छात्रों ने मंच से अपनेअनुभव साझा करते हुए कहा कि आज हम जिस पद पर है उसमें विद्या मंदिर की बहुत बड़ी भूमिका है। हमे सही समय पर सही मार्गदर्शन मिला।इस अवसर पर समारोह मे विद्या भारती वार्षिक पंचांग का विमोचन भी मंचासीन अतिथि द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन एवं शांति मंत्र के साथ समारोह का समापन हुआ।