ह्यूमैनिटी सोसायटी ने ईमाम हुसैन की याद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और बसों में बांटे फल एंव खाने के पैकेट
छीपाबडौद ह्यूमैनिटी सोसायटी ने शुक्रवार को शहीद ईमाम हुसैन की याद में सोसायटी के सदस्यों ने अध्यक्ष मोहम्मद अज़हर के नेतृत्व में कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और बस स्टैंड पर बसों में फल और खाने के पैकेट बांटे।
*संस्था के मीडिया प्रभारी अनीस खान* ने बताया कि शुक्रवार को शहीद ईमाम हुसैन की याद में संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अज़हर के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और बस स्टैंड पर बसों में फल, खाने के पैकेट, बिस्किट के पैकेट, पानी की बोतल, चॉकलेट आदि चीजे बांटी गई।
इस मौके पर संस्था के मोहम्मद अजहर,
शाहरुक खान, ईरशाद हुसैन, नोशीन अली, अब्दुल वहीद,मोहम्मद इमरान खान, वसीम उर्रहमान, कैफ खान, इमरान अली, रफीक खान, अकील मोहामद,इकराम अली, अब्दुल रहीम खान, शाहरुख मंसूरी, राजा अली, मोहम्मद अशफाक , अजहर अली, आकिब खान, वसीम खान , अनीस खान,फारुख खान, हारिश आलम, आदि मौजूद रहे।