बात करने का सलीका

Srj news
0

 बात करने का सलीका 




बच्चों को घर आए लोगों से और फोन पर मौजूद शख्स से बात करना सीखा ए


 जब घर में किसी का कॉल आता है तो कई बच्चे पूछते हैं कौन बोल रहा है और किससे बात करनी है वही घर पर मेहमानों को नजरअंदाज भी करते हैं अभिवादन करना तो छोड़िए अगर मेहमान कुछ पूछते हैं तो उन्हें जवाब नहीं देते हैं और उन्हें नजरअंदाज भी करते हैं बातचीत का लहजा बच्चों का शिष्टाचार बताता है 




 इसके लिए अभिभावक को क्या करना चाहिए 


अभिभावक को बच्चों को सिखाना चाहिए कि जब किसी का फोन आए तो तहजीब से पहले अपना परिचय दें कि अपना नाम क्या है और आप कौन हैं उसके बाद उनका परिचय ले वही जब घर पर कोई मेहमान आए तो उनका भी अभिवादन करने के लिए कहे बड़े भी फोन पर और घर आए शख्स का  अभिवादन करें और हालचाल पूछे आप जैसे बात करेंगे बच्चे भी वैसे ही बात करना सीखेंगे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner