आगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बांटें मास्क
पोषण चैंपियन मोहम्मद इरफान ने बताया कि आईपीई ग्लोबल के सहयोग से संस्कार सेवा संस्थान के तहत आगनवाड़ी केंद्र केलखेडी मिनी में जरुरत मंद बच्चो को मास्क वितरित किए गए तथा दूसरी गर्भवती धात्री महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही इंद्रा गांधी मातृ पोषण योजना के तहत लाभ लेने हेतु सभी महिलाओं को जन आधार कार्ड बनवाने के उपरांत 6000 रुपए की राशि लाभार्थी को सीधे हस्तांतरण करवाया जाएगा पोषण चैंपियन इरफान ने पोषण पर चर्चा कर गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त खाना खाने समय पर टीकाकरण करवाने संबधी परामर्श दिया। इनके साथ ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अनुराधा सोनी, हरीश जी, अा बा कार्यकर्ता रेखा धाकड़ आदि उपस्थित रहें।