दिनांक 20 अगस्त 2021
विद्या भारती पूर्व छात्र स्नेह मिलन समारोह संपन्न
✒️✒️✒️✒️✒️प्रधान सम्पादक क्रिश जायसवाल
*देश को जग सिर मोर बनाने के लिए राष्ट्र भाव से ओत प्रोत रहे - जिला सचिव*
अन्ता :- व्यक्ति जिस प्रकार चरित्र खोकर कर अपना सम्मान खो देता है,उसी प्रकार राष्ट्रीय चरित्र के अभाव में देश व समाज का सम्मान भी टीका नहीं रह सकता। व्यक्तिगत चरित्र और राष्ट्रीय चरित्र समाज रूपी शरीर के दो महत्व पूर्ण अंग हैं। यदि इनमें विकृति आ जाए तो शरीर बीमार हो जाता है और इस विकृति के बढ़ जाने पर एक दिन शरीर समाप्त हो जाता है। वर्तमान में आवश्यकता इस बात की है कि हम नई पीढ़ी में चरित्र निर्माण कर उसे अधिक से अधिक संस्कारवान बनाएं समाज में व्यक्तिगत चरित्र जितना बढ़ेगा समाज में राष्ट्र भाव उसी अनुपात में बढ़ेगा भारत को जग सिर मोर बनाने के लिए राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत युवा पीढ़ी का निर्माण करना ही विद्या भारती का लक्ष्य है। यह यह उदगार विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर अन्ता के पूर्व छात्र स्नेह मिलन समारोह में विद्या भारती के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता वेक्त किए।आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पाराशर व अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी मधुर ने बताया कि सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गरिमामयी समारोह का शुभारंभ भारत माता व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन वसरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशवंत सोनी रहे।अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षाविद बाबूलाल मालव द्वारा की गई,समारोह का संचालन पूर्व आचार्य अशोक गौतम ने किया समारोह में उपस्थित पूर्व छात्र व पूर्व आचार्यो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम जिस पद पर है उसमें विद्या मंदिर की बहुत बड़ी भूमिका है। हमे सही समय पर सही मार्गदर्शन मिला।इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे बाबूलाल मालव की सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें भावभीनी विदाई देकर माल्यार्पण,श्रीफ़ल व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के जिला संयोजक ने सबका आभार व्यक्त किया।