*पूर्व विधायक राठौड़ ने विकास अधिकारी को स्थानांतरण पर कार्यालय में दी विधाई।*

Srj news
0



25 अगस्त


*पूर्व विधायक राठौड़ ने विकास अधिकारी को स्थानांतरण पर कार्यालय में दी विधाई।*


पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने आज छबड़ा की विकास अधिकारी सविता राठौर का स्वयं की इच्छा से स्थानांतरण छबड़ा से टोंक में होने से अपने निवास कार्यालय पर स्टाफ सहित सभी आम जनों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर के शाल उड़ाकर के स्वागत कर विदाई दी गई।



पूर्व विधायक राठौड़ ने कहा की विकास अधिकारी के पद पर सविता राठौर का कार्यकाल सराहनीय रहा है। और आम जन के कार्यों के प्रति गंभीर रहकर के उनकी समस्याओं के संधान के लिए पंचायत समिति में हर वर्ग के लिए स्वयं से मिलने के लिए सीधे ही दखल रखा है और लाभान्वित किया है।  


सविता राठौर स्वाभिमानी और दबंग छवि रखते हुए कई विरोधी ताकतों को हावी नहीं होने दिया। जिन्होंने मिथ्या और मनघंडत आरोप लगाते हुए सविता राठौर की छवि को धूमिल करने का भरपूर प्रयास किया। 


राठौड़ ने सविता राठौर के कार्यकाल की प्रशंसा की है जिसे हर आमजन याद करता रहेगा और स्व इच्छा से टोंक स्थानांतरण करवाने पर बधाई दी और वहा भी सराहनीय कार्य कर आम लोगो का दिल जीत की शुभ कामनाएं दी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner