पूर्व छात्र विद्यालय की अद्वितीय पूंजी है---शर्मा

Srj news
0

 पूर्व छात्र विद्यालय की अद्वितीय पूंजी है---शर्मा


मांगरोल 24 अगस्त विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर मांगरोल में आज पूर्व छात्र संगोष्ठी सम्पन्न

 विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम सिंह राजावत अध्यक्षता,मदन मोहन गुप्ता तथा मुख्यवक्ता राजेन्द्र कुमार शर्मा ने देवचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित किया 

  मुख्यवक्ता शर्मा ने विद्यालय के इतिहास एवं उपलब्धियों का वर्णन करते हुए कहा कि पूर्व छात्र ही संस्थान की अमूल्य पूंजी है पूर्व छात्रो की समाज व देश के विकास मब महत्वपूर्ण भू


मिका है ।हमे सामाजिक सरोकार के कार्य करते रहना चाहिये क्योंकि पूर्व छात्र विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए समरसता, आत्मीयता, राष्ट्रभक्ति, आदि गुणों को प्रकाशित करते है विद्यालय में प्राप्त संस्कारो को जन-जन पहुँचाने के लिये प्रतिबद्ध है सामाजिक कार्यो को करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे है

श्याम सिंह राजावत ने कहा कि विद्यालय से जो भी कुछ सीखा है वह समाज तक पहुँचना है सेवा कर लिये विद्यालय से प्रस्थान, करना है यह एक राष्ट्र को परम् वैभव पर पहुँचाने का कार्य है विद्या भारती का विद्यालय विश्व मे गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा संस्थान प्रथम पायदान पर है पूर्व छात्रों का सहयोग समय समय पर आपको पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की ओर भी हमारा ध्यान रहे

 अध्यक्षयी आशीर्वचन में मदन मोहन गुप्ता ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सराहना की

मंच पर विद्या भारती के वार्षिक पंचांग के विमोचन भी किया गया शांति मन्त के साथ कार्यक्रम का समापन किया

            

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner