स्थानीय पुलिस ने जुआ सट्टा विरोधी अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे हैं 8

Srj news
0

छबड़ा 24 अगस्त। स्थानीय पुलिस ने जुआ सट्टा विरोधी अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे हैं 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 हज़ार 5 सौ रुपये की जुआ राशि जप्त की है।



थानाधिकारी रामानंद यादव के अनुसार उनके नेतृत्व में गठित टीम में शामिल हेड कांस्टेबल विरेंद्र कुमार, हेड कान्स्टेबल मंगतूराम, कांस्टेबल रणवीर, कांस्टेबल शिवराज, कांस्टेबल बबलेश व कांस्टेबल ओमेश ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के कादरी बाग से ताश के पत्तों पर दाव लगा रहे ओमप्रकाश माली निवासी छबड़ा, वसीम निवासी अलीगंज छबड़ा, इहार आलम उर्फ साहिद निवासी जोहरिपुरा छबड़ा, ज़ाकिर उर्फ भैया निवासी जोशी कॉलोनी छबड़ा, सत्यनारायण कुशवाह निवासी टोड़ी मोहल्ला छबड़ा, दीपक कोली निवासी पृथ्वीपुरा छबड़ा, विनोद कोली निवासी पृथ्वीपुरा छबड़ा व हरिओम लुहार निवासी बाहरी दरवाज़ा छबड़ा को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्ज़े से 25 हज़ार 5 सौ रुपये की जुआ राशि ज़ब्त की गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner