विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं पुलवामा शहीदों के सम्मान में सीआरपीएफ की बनाई आकर्षक मानव आकृति ।
*विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं पुलवामा शहीदों के सम्मान में ने सीआरपीएफ की बनाई आकर्षक मानव आकृति*
किशनगंज (बारां) -विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर किशनगंज मे पुलवामा हमले में शहीद वीरों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित पूर्व सैनिक नेमीचन्द सोनी की उपस्थिति किया।समारोह में सर्वप्रथम देव चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर सरस्वती आराधना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।प्रधानाचार्य कृष्ण कन्हैया पांचाल ने बताया मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक सोनी का तिलक वंदन वह दुपट्टा शोल उड़ाकर सम्मान किया गया।मुख्य वक्ता शिक्षाविद रमेश चंद्र ने उद्बोधन में बताया आज के दिन सीआरपीएफ के जवानों पर कायराना हमला जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन द्वारा किया गया।उन सभी शहीदों को नमन करना चाहिए जाति धर्म मजहब सबसे ऊपर है राष्ट्र धर्म है।हमें हमारे महान क्रांतिकारियों की वीर अमर गाथाओं को पढ़ना चाहिए।हमारे पूर्वजों ने लहू की दिया है तब जाकर आजादी मिली है।देश के बच्चे तुम्हें इसे संभाल कर रखना है।शारीरिक शिक्षक नागर के निर्देशन में भैया बहनों द्वारा सैनिक प्रदर्शन किया गया एवं सीआरपीएफ का लोगो बनाकर शहीदों में श्रद्धांजलि दी गई।प्रचार प्रमुख योगेंद्र नागर ने बताया राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। आचार्य मीना नागर मनीषा कश्यप रेखा पोटर गणेश सुमन उपस्थित थे।
आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 787878880581
