स्थानीय श्वेतांबर जैन मंदिर पर पर्यूषण पर्व के पांचवें दिन स्नात्र पूजा एवं भगवान महावीर का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया।

Srj news
0

 छबड़ा 7 सितंबर। स्थानीय श्वेतांबर जैन मंदिर पर पर्यूषण पर्व के पांचवें दिन स्नात्र पूजा एवं भगवान महावीर का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया।



प्रवक्ता चैन सिंह सिंघवी के अनुसार पर्व के दौरान तपस्वीयों द्वारा व्रत उपवास किए जा रहे हैं डॉ कल्पना बरडिया द्वारा अब तक 5 उपवास किए जा चुके हैं वही कुमारी श्रुति गोलेछा ने तीन उपवास किए हैं पांचवें दिन शांति कलश की पूजा का लाभ हिम्मत सिंह सिंघंवी द्वारा लिया गया प्रातः कालीन प्रभावना एवं शाम को महाआरती का लाभ चांदमल हेमेंद्र कुमार गोलेछा ने लिया जिसके प्रभावना के तहत श्रीफल भेंट किए गए। माता त्रिशला के 14 सपनों का लाभ समाज के सभी लोगों ने लिया। बाद में भगवान का जन्म उत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया। पालना झूलाने एवं शोभा यात्रा का लाभ चैन सिंह गरिमा एवं कुलदीप सिंघवी ने लिया। चंद्रप्रभु भगवान की अंगी के श्रृंगार का लाभ श्रीमती विभा जैन ने लिया एवं पारसनाथ भगवान के अंगि का सिंगार का लाभ प्रीति सिंघवी द्वारा लिया गया। भगवान के जन्म की आरती का लाभ महेंद्र सिंह सिघंवी द्वारा लिया गया मंगल दिया की आरती का लाभ धीरज जैन द्वारा लिया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner