कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा जगदीशपुर में 26 सितंबर को "जनपद स्तरीय एक्सपोर्ट कान्क्लेव तथा एक दिवसीय प्रदर्शनी" का होगा आयोजन।*

Srj news
0


अमेठी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र राजीव कुमार पाठक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वाणिज्य सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 26 सितंबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे से अपराहन् 4:00 बजे तक कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा, जगदीशपुर में जनपद स्तरीय एक्सपोर्ट कान्क्लेव तथा एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत तकनीकी सत्र में जनपद के निर्यातक ईकाइयों, औद्योगिक/व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा उद्यमियों से संवाद किया जाएगा, तथा जनपद के निर्यातकों, उद्यमियों, औद्योगिक संगठनों, बैंकर्स, डीजीएफटी के प्रतिनिधि, वाणिज्य कर विभाग सहित विभिन्न सरकारी एजेंसियों आदि की उपस्थिति में जनपद से निर्यात हेतु चिन्हित उत्पादों के निर्यात की सम्भावनाओं, समस्याओं, समाधान आदि मुद्दों पर तकनीकी सत्र का आयोजन किया जायेगा, साथ ही उद्यमियों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner